हरियाणा में सनसनी: खेत में मिला युवती का अधजला शव, रहस्य ने बढ़ाई पुलिस की चिंता
By: संवाद डेस्क | Updated: 19 अक्टूबर 2025, अंबाला (हरियाणा)
हरियाणा के अंबाला ज़िले से एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। पंजाब की सीमा से सटे नगला गांव के पास शनिवार देर रात एक युवती का अधजला शव खेत में मिला। इस घटना ने पूरे इलाके में सन्नाटा और दहशत फैला दी है।
🕛 रात डेढ़ बजे मिली लाश
जानकारी के मुताबिक, शनिवार रात करीब 1:30 बजे एक ट्रैक्टर-ट्रॉली चालक की नजर खेतों में कुछ जली हुई चीज़ पर पड़ी। पास जाकर देखा तो वह एक युवती की टांगें थीं, जो अधजली अवस्था में थीं। उसने तुरंत शोर मचाया और पास के मकान से लोगों को बुलाया। इसके बाद परिवार ने डायल-112 पर सूचना दी।
🚓 मौके पर पहुंची पुलिस
महेश नगर थाना पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। निरीक्षण के दौरान पाया गया कि केमिकल डालकर शव को जलाया गया था, जिससे कमर के ऊपर का हिस्सा पूरी तरह जल चुका था। युवती की पहचान संभव नहीं हो सकी।
थाना प्रभारी इंस्पेक्टर जितेंद्र ने बताया कि फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि युवती की पहले हत्या की गई थी या बाद में जलाया गया। सच्चाई सामने लाने के लिए फोरेंसिक टीम को बुलाया गया है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है।
🔍 जांच जारी: सीसीटीवी खंगाले जा रहे
पुलिस ने आसपास के इलाकों के सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू कर दिए हैं। साथ ही लापता लड़कियों की रिपोर्टों को भी जांच में शामिल किया जा रहा है।
⚰️ शव मोर्चरी में रखा गया
फिलहाल शव को कैंट स्थित नागरिक अस्पताल की मोर्चरी में सुरक्षित रखवाया गया है। पुलिस का कहना है कि शिनाख्त होने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।
😔 इलाके में दहशत, लोगों में आक्रोश
इस घटना से पूरे इलाके में भय और आक्रोश का माहौल है। लोग प्रशासन से मांग कर रहे हैं कि जल्द से जल्द अपराधी पकड़े जाएं और पीड़िता को न्याय मिले।